पीलीभीत (उप्र) नौ अक्टूबर पीलीभीत जिले के अमरिया कोतवाली इलाके में सितारगंज राजमार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अमरिया कोतवाली प्रभारी कमल कांत वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मूल रूप से बरेली जिले के बहेड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फरीदपुर के निवासी मोहम्मद उमैर (18), उवैस (16) और मोहम्मद अयान (14) शनिवार को बाइक से अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रायपुर आए थे।
यहां पर बारावफात के मौके पर उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के बाद तीनों दोस्त बाइक से वापस घर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सितारगंज राजमार्ग पर कस्बा अमरिया में पहुंचते ही देर रात बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों से सूचना मिलने पर अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन एक-एक कर तीनों दोस्तों की मौत हो गई।
पुलिस ने शिनाख्त कर परिवार के सदस्यों को सूचना दी। रविवार को पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)