MP Road Accident: मध्य प्रदेश के नीमच में कई वाहनों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह तीन वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ.

Road Accident (img: File photo)

नीमच, 17 अगस्त : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह तीन वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल के अनुसार, हादसे में एक पुलिस वाहन, एक पिकअप वैन और एक ट्रक शामिल थे.

उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पिकअप वाहन और पुलिस वाहन सड़क के किनारे खड़े थे, तभी हरियाणा के पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जो पुलिस वाहन से जा टकराई. टक्कर के कारण पुलिस वाहन पलट गया. यह भी पढ़ें : रेलवे की सुरक्षा और सुविधाओं पर नहीं है सरकार का ध्यान: पवन खेड़ा

जायसवाल ने बताया कि इंदौर से अजमेर जा रहे पिकअप वाहन में सवार दो लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की दुर्घटना में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए हैं. जायसवाल के अनुसार, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\