देश की खबरें | नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, एक लापता, तलाश जारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सीहोर (मध्यप्रदेश), 24 अगस्त सीहोर जिले के मंडी थानांतर्गत आने वाले ग्राम मुंडला क्षेत्र में उफनती पार्वती नदी में नहाने गई पांच लड़कियों में से तीन की सोमवार को डूबने से मौत हो गई, जबकि एक की तलाश जारी है और एक लड़की को बचा लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि नदी किनारे के गांव मुंडला की रहने वाली तीन सगी बहनों सहित पांच लड़कियां पावर्ती नदी में रेलवे ब्रिज के नीचे नहाने के लिए गये थे।

यह भी पढ़े | कर्नाटक सरकार ने संशोधित गाइडलाइन में ढील, कोई क्वारंटाइन नहीं, सेवा सिंधु पोर्टल पर कोई पंजीकरण नहीं.

उन्होंने कहा कि नहाने के दौरान उफनती लहरों के बीच लड़कियां तैरना नहीं आने के कारण डूबते हुए बह गई, जिनमें तीन लड़कियों की मौत हो गई और एक लड़की की तलाश की जा रही है, जबकि एक लड़की को बचा लिया गया है।

यादव ने बताया कि मृतकों में मनतशा बी (17), उसकी छोटी बहन केहकशा बी (15) एवं चचेरी बहन नाजनी (17) की मौत हो गई है, जबकि मनतशा की दूसरी छोटी बहन सानिया (10) लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े | रायगढ़ इमारत हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने NDRF डायरेक्टर से की बात, हर संभव मदद का निर्देश: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इस हादसे में मुनिया (16) को बचा लिया गया है।

यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और अब तक तीन लड़कियों के शव नदी से निकाल लिए हैं।

उन्होंने कहा कि सूचना के बाद सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और यहां पर मौजूद रेस्क्यू टीम के साथ स्वयं भी लंबे समय तक इन लड़कियों की तलाश की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)