देश की खबरें | जालंधर के अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी खराबी से मौतों के बाद तीन चिकित्सक निलंबित

चंडीगढ़, 30 जुलाई पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने जालंधर के एक सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी खराबी के कारण तीन मरीजों की मौत के बाद बुधवार को तीन चिकित्सकों को निलंबित करने की घोषणा की।

मंत्री ने बुधवार को यहां मीडिया को बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और निलंबित किए गए तीन चिकित्सकों- चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरजीत सिंह और सलाहकार एनेस्थेटिस्ट डॉ. सोनाक्षी को सेवा से हटाया जा सकता है या बर्खास्त किया जा सकता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘जब मुझे यह खबर मिली तो मैं बहुत चिंतित हो गया और स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचा। यह एक अक्षम्य कृत्य है।’’

जालंधर सिविल अस्पताल में 27 जुलाई को तीन मरीजों की मौत हो गई थी और इसके बाद उनके परिजनों ने दावा किया कि ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी खराबी के कारण ये मौतें हुईं।

शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में थोड़ी कमी की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि ‘बैकअप ऑक्सीजन सिलेंडर’ तुरंत सक्रिय कर दिए गए थे।

जान गंवाने वाले इन मरीजों में 15 वर्षीय एक किशोर भी शामिल था जिसे सांप के काटने के कारण भर्ती कराया गया था। वहीं, दूसरे मरीज को दवा की अधिक मात्रा लिए जाने पर भर्ती किया गया था और तीसरा मरीज क्षय रोग से ग्रसित था। ये सभी उस समय वेंटिलेटर पर थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)