Pakistan Plane Crash: पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से 3 करोड़ रुपये बरामद, हादसे में 97 लोगों की हुई थी मौत
पाकिस्तान प्लेन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कराची, 29 मई: पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से तीन करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई है. इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से नौ बच्चे समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी. विमान पीके-8303 लाहौर से कराची (Karachi) जा रहा था और इसी दौरान वह कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट के रिहाइशी इलाके में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चमत्कारी तरीके से दो यात्री इसमें सुरक्षित बच गए.

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि हवाईअड्डे की सुरक्षा और सामान जांच तंत्र से कैसे पास हो गयी.

यह भी पढ़ें: Pakistan Plane Crash: शाहिद अफरीदी ने दुर्घटनास्थल का किया मुआयना, देखें तस्वीर

उन्होंने कहा कि यह राशि दो थैलों में पड़ी मिली है. अधिकारी ने बताया कि शवों और सामान की पहचान की प्रक्रिया चल रही है ताकि इसे उनके परिजन को सौंपा जा सके. इस दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों समेत 97 लोगों की मौत हो गई. यह पाकिस्तान के इतिहास में अब तक की बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है. बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने बताया कि 47 शवों की पहचान कर ली गई है और अब तक 43 शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)