Delhi: दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो किशारों सहित तीन पकड़े गए

दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो किशोरों सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 16 फरवरी : दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो किशोरों सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि मृतक ने आरोपियों में से एक के परिवार के खिलाफ कथित तौर ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ की थी.

पुलिस ने बताया कि वेटर का काम करने वाले संगम विहार निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इसी मामले में दो किशोरों को भी पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि तीनों पहले भी हत्या की कोशिश सहित आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: महिला को अश्लील क्लिप भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि हत्या की घटना दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में 13 फरवरी को घटी और आरोपियों ने मृतक पर उसके घर के पास ही कई बार चाकू से हमला किया था. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली तस्वीरों के विश्लेषण से तीनों आरोपियों के बारे में पता चला.

Share Now

\