देश की खबरें | पालघर में चोरी के प्रयास के दौरान गोली मारकर व्यक्ति को घायल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पालघर, 22 जून महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोरी की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पेल्हार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को सुबह नौ बजकर करीब 45 मिनट पर शानबार नाका इलाके में हुई, जहां आरोपियों ने पीड़ित को देशी रिवॉल्वर से गोली मार दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 50,000 रुपये की नकदी से भरे बैग को कथित तौर पर चुराने की कोशिश की और पीड़ित के विरोध करने पर उसे गोली मार दी।

तीनों आरोपी व्यक्ति को गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया और घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी उवेश उर्फ जावेद शमीम खान, रवींद्र अंकुश निगुडकर और सद्दाम करमहुसैन खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गयी एक देशी रिवॉल्वर, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)