देश की खबरें | ‘सम्मोहन’ के जरिए लोगों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘सम्मोहन’ के माध्यम से लोगों को कथित रूप से ठगने को लेकर दो व्यक्तियों एवं एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की पहचान सुलतानपुरी के निवासी गणेश (36) और उत्तम नगर के सुरेश (37) के रूप में पहचान हुई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह दिसंबर को एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि जब वह बाजार से लौट रही थी, तब दो पुरुष एवं एक महिला उसके पास पहुंचे और उन्होंने उससे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर जाने का रास्ता पूछा।

अधिकारी के अनुसार, इन तीनों ने महिला को बताया कि उनके पास दो-तीन लाख रुपये नकद हैं तथा उन्हें डर है कि कोई उनसे यह छीन लेगा। तीनों ने शिकायतकर्ता को एक पॉलीथीन बैग दिखाते हुए कहा कि उसमें अखबार में लपटेकर नकदी का बंडल रखा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों ने महिला से नकद के बदले सोने के गहने देने को कहा। उसपर शिकायतकर्ता ने उन्हें ‘मंगलसूत्र और कान की बालियां’ दे दीं। तीनों महिला को यह कहकर गहने लेकर चले गये कि घर जाकर ही नकदी के बंडल को खोलना है।

अधिकारी ने बताया कि बैग की जांच करने पर शिकायतकर्ता को बंडल में बस अखबार मिला। शिकायतकर्ता के अनुसार तीनों के साथ बातचीत के दौरान वह अपने विवेक से चीजें तय नहीं कर पायीं एवं उनकी बातें मानती चली गयीं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली तथा आरोपी महिला (22) को शनिवार को सोनिया विहार से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर गणेश एवं सुरेश को भी पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी सम्मोहन जानते हैं और गहने पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)