एमडीएमए क्रिस्टल एक प्रकार का मादक पदार्थ होता है।
मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक कार और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी केरल के कासरगोड जिले के उप्पला के रहने वाले हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि दो आरोपी बैंगलुरु में एक होटल और खेल के सामान वाली दुकान में करते हैं जबकि तीसरा व्यक्ति बीबीए स्नातक है।
शशि कुमार ने बताया कि आरोपियों ने बैंगलुरु में एक अफ्रीकी मूल के नागरिक से यह मादक पदार्थ खरीदा था और उसे बेंगलुरु, मेंगलुरु, कासरगोड, उप्पला तथा अन्य स्थानों में बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने हासन से उनका पीछा किया और कोनाजे पुलिस थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 17.37 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY