देश की खबरें | इंदौर में 15 अवैध पिस्तौल और 590 अर्द्धनिर्मित बैरल के साथ तीन गिरफ्तार

इंदौर, 11 मई मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने आग्नेय हथियारों के अवैध निर्माण और आपूर्ति में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को बुधवार को धर दबोचा।

इनके कब्जे से 15 पिस्तौल और इस आग्नेय हथियार की 590 अर्द्धनिर्मित बैरल बरामद की गई हैं। पुलिस के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सबसे पहले अकाल सिंह को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि सिंह की निशानदेही पर प्रेम सिंह उर्फ गोलू और कृष्णकांत झा को गिरफ्तार किया गया। अग्रवाल ने बताया कि सिंह और झा अवैध पिस्तौल में इस्तेमाल होने वाले बैरल बनाते थे।

अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह इंदौर में पिस्तौल के बैरल बनवाकर इन्हें बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और खंडवा जिलों के सुदूर इलाकों में ले जाता था और बैरल के इस्तेमाल से निर्मित अवैध हथियारों की देश भर में आपूर्ति की जाती थी।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)