देश की खबरें | कम विनिमय दरों पर डॉलर देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने कथित रूप से कम विनिमय दरों पर अमेरिकी डॉलर देने का वादा करके लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी कम दर पर भारतीय रुपये के बदले अमेरिकी डॉलर की पेशकश करते थे लेकिन पीड़ित को नोट की जांच करने का समय नहीं देते थे।

यह भी पढ़े | Power Supply Crisis in Uttar Pradesh: यूपी की योगी सरकार ने 15 जनवरी तक टाला बिजली के निजीकरण का फैसला.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एंटो अल्फोंस ने कहा कि हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी विजय दहिया ने सराय रोहिल्ला पुलिस को आठ सितंबर को दी गई शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने उसे कम दर पर अमेरिकी डॉलर देने का लालच देकर धोखाधड़ी की।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने दहिया को फोन करके इंदरलोक बुलाया और तीन लाख रुपये के बदले 5,000 अमेरिकी डॉलर दिए जोकि डॉलर की वास्तविक विनिमय दर से करीब 67,000 रुपये कम था।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.

उपायुक्त ने कहा कि जब दहिया ने उसे दिए गए थैले की जांच की तो पाया कि उसमें केवल साबुन और अखबार भरे हुए थे, जिसमें केवल एक परत डॉलर की थी।

इसी तरह का एक मामला 29 सितंबर को भी पुलिस के सामने आया था।

पुलिस ने कहा कि रोहिणी निवासी धर्मेंद्र सिंह के साथ भी इसी तरह 61,270 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दहिया के बताए गए स्थान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और आरोपी द्वारा उपयोग की गई मोटरसाइकिल के नंबर की भी जांच की गई।

बाद में पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की।

पुलिस ने वाहन के नंबर की मदद से आरोपी समेत उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 150 अमेरिकी डॉलर और 10,000 रुपये नकद के साथ ही एक आरोपी के खाते से एक लाख रुपये भी बरामद किए।

आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (19), अजीजुल खान (26) और राजू शेख (20) के रूप में हुई।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)