देश की खबरें | पलामू में तीन सशस्त्र डकैत गिरफ्तार कर जेल भेजे गये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के पलामू जिले मे अपने ही गांव के एक घर में घुसकर डकैती करने वाले दो भाइयों समेत तीन सशस्त्र डकैतों को शनिवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
मेदिनीनगर, 19 सितम्बर झारखंड के पलामू जिले मे अपने ही गांव के एक घर में घुसकर डकैती करने वाले दो भाइयों समेत तीन सशस्त्र डकैतों को शनिवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि डकैती की यह घटना बुधवार की मध्य रात्रि नावाबाजार थानान्तर्गत बसना गांव में नंद किशोर दुबे के घर पर हुई थी । इस आपराधिक कृत्य को पुलिस ने दो दिनों में सुलझाते हुए शनिवार को तीनों सशस्त्र डकैतों की गिरफ्तारी में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़े | CSK ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 5 विकेट से हराया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सुरजीत कुमार ने बताया कि डकैतों के पास से एक देशी एकनाली बंदूक,. 315 बोर के दो जीवित कारतूस, एक एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया कि डकैती में शामिल इनके पांच अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े | India’s First CRISPR COVID-19 Test: टाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR कोविड-19 टेस्ट.
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों के नाम रंजीत पाण्डेय (32), उसके भाई विकास पाण्डेय (28) और अन्य रिश्तेदार छोटू पाण्डेय (21) हैं ।
पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों को आज अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
, इन्दु, ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)