प्रदर्शनकारी तीन महीने से भी अधिक समय से हर हफ्ते यरूशलम में नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर एकत्रित होकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करते हुए सरकार ने पिछले हफ्ते एक नियम लागू किया था जिसमें लोगों को उनके घरों के केवल एक किलोमीटर के दायरे में ही प्रदर्शन करने की इजाजत थी।
नेतन्याहू का कहना है कि सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए पाबंदियों लगाई गई हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रतिबंध लगाकर वह उनके अभियान को रोकना चाहते हैं।
आयोजकों ने कहा कि नए नियमों का पालन करते हुए देशभर में एक हजार से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हुए। एक प्रदर्शन में करीब 200 प्रदर्शनकारी नेतन्याहू के यरूशलम स्थित आवास के बाहर एकत्रित हुए।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)