नयी दिल्ली, 23 अप्रैल : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले भारतीय वायुसेना के एक कॉरपोरल भी शामिल थे. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि कॉरपोरल तागे हेलयांग अपनी पत्नी के साथ पहलगाम गए थे. खबरों के अनुसार कॉरपोरल हेलयांग श्रीनगर में भारतीय वायुसेना अड्डे पर तैनात थे.
खांडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल तागे हेलयांग की मौत से बहुत दुखी हूं. वह अरुणाचल प्रदेश के एक बहादुर बेटे थे, जो लोअर सुबनसिरी के ताजंग गांव के रहने वाले थे. पत्नी के साथ पहलगाम जाते समय एक आतंकवादी हमले में उनकी जान ले ली गई.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी ने साहस और सम्मान के साथ देश की सेवा की और उनकी असामयिक मृत्यु न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. यह भी पढ़ें : आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा, सर्वदलीय बैठक बुलाकर पार्टियों को विश्वास में ले सरकार: खरगे
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं उनके प्रियजनों, खासकर उनकी पत्नी के साथ हैं, जो इस भयावह घटना में बच गईं. दुख की इस अकल्पनीय घड़ी में उन्हें इसे सहन करने की शक्ति और ढांढस मिले. हम कॉरपोरल हेलयांग को उनकी सेवा और बलिदान के लिए हमेशा याद रखेंगे.’’ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्लरलैंड’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इनमें से अधिकतर पर्यटक थे.













QuickLY