American Journalist Daniel Pearl Murder Case: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में आरोपियों को किया जाएगा रिहा

अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को अगवा कर उनकी हत्या के मामले में अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहायक शनिवार को जेल से बाहर आएंगे. 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल को 2002 में अगवा कर लिया गया था और उनका सिर कलम कर दिया गया था.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Close
Search

American Journalist Daniel Pearl Murder Case: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में आरोपियों को किया जाएगा रिहा

अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को अगवा कर उनकी हत्या के मामले में अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहायक शनिवार को जेल से बाहर आएंगे. 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल को 2002 में अगवा कर लिया गया था और उनका सिर कलम कर दिया गया था.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
American Journalist Daniel Pearl Murder Case: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में आरोपियों को किया जाएगा रिहा
जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

कराची, 25 दिसंबर: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) को अगवा कर उनकी हत्या के मामले में अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख (Ahmed Omar Saeed Sheikh) और उसके तीन सहायक शनिवार को जेल से बाहर आएंगे. पाकिस्तान की एक अदालत ने मामले में दोषी ठहराए गए और सजा प्राप्त शेख और उसके तीन सहयोगियों- फहद नसीम, सलमान साकिब एवं शेख आदिल (Sheikh Adil) को बृहस्पतिवार को रिहा करने का आदेश दिया था. सिंध उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के के अगा की दो सदस्यीय पीठ ने सुरक्षा एजेंसियों को शेख और अन्य आरोपियों को किसी भी तरह हिरासत में नहीं रखने का निर्देश दिया और उनकी हिरासत से संबंधित सिंध सरकार की सभी अधिसूचना को अमान्य करार दिया.

अदालत ने उन सबकी हिरासत को अवैध करार दिया था. जेल अधीक्षक के मुताबिक चारों को बृहस्पतिवार को कराची सेंट्रल जेल से रिहा नहीं किया जा सका क्योंकि जेल प्रशासन को सिंध उच्च न्यायालय का आदेश बहुत देर से मिला. देश में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण चारों को अब शनिवार को रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: डेनियल पर्ल के माता-पिता ने आरोपियों को बरी किये जाने के खिलाफ पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय का रुख किया

'वाल स्ट्रीट जर्नल' के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल को 2002 में अगवा कर लिया गया था और उनका सिर कलम कर दिया गया था. यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन अलकायदा के बीच जुड़ाव पर खबरों के लिए तफ्तीश कर रहे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change