Akhilesh Yadav on UP Budget: यह बजट नहीं 'बड़ा ढोल' है; UP सरकार के बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025—26 के लिये प्रस्तुत बजट को 'बड़ा ढोल' करार देते हुए कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है.

Akhilesh Yadav on UP Budget: यह बजट नहीं 'बड़ा ढोल' है; UP सरकार के बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का तंज

लखनऊ, 20 फरवरी : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025—26 के लिये प्रस्तुत बजट को 'बड़ा ढोल' करार देते हुए कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है. यादव यहां बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने बजट को समाज के तमाम वर्गों के लिए निराशाजनक करार देते हुए कहा, ''यह बजट नहीं बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है. यह खोखला है. इस बजट का झोला खाली है. जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है. वह पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा?''

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''बजट देखकर किसानों की उम्मीदों का खेत सूख गया है. बजट देखकर महिलाओं के माथे पर घर चलाने की चिंता की लकीरें और बढ़ गई हैं. बजट देखकर बेरोजगारों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया है, व्यापारियों और दुकानदारों पर मंदी की मार और गहरा गई है.'' यादव ने भाजपा विधायकों और मंत्रियों पर तंज करते हुए कहा, ''जो वहां (विधानसभा सदन में) मेजें पीट रहे थे, बजट देखकर भाजपा के उन मंत्रियों और विधायकों के गले सूख गए हैं क्योंकि अपने विभागों और विधानसभा क्षेत्रों में तो उन्हें ही महंगाई और बेरोजगारी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें गुस्से का भी सामना करना पड़ेगा क्योंकि अंततोगत्वा विधायकों और मंत्रियों को ही जनता का सामना करना पड़ता है. वह महंगाई का और बेरोजगारी का क्या जवाब देंगे?'' यह भी पढ़ें : Jharkhand Science Paper Leak: झारखंड में दसवीं बोर्ड के साइंस का पेपर वायरल, परीक्षा होगी रद्द

उन्होंने कहा, ''बजट देखकर बुनकरों का ताना-बाना रुक गया है और हथकरघे खामोश हो गए हैं. बजट देखकर जनता पूछ रही है कि जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है.'' यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कटाक्ष किया, ''हालांकि अंग्रेजी की एक कहावत है कि साइलेंस इज गोल्ड. जब हम संस्कृत में उससे मिलती-जुलती उक्ति बोलें तो उसका मतलब है कि विद्वानों की सभा में मूर्ख के लिए मौन ही आभूषण होता है....''

उन्होंने कहा, ''इस सरकार के पिछले कई बजट को अगर देखें तो यह जो बजट है उसका इनके (भाजपा के) घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है. इस बजट का, और इससे पहले के बजट का भी कोई फोकस नहीं रहा. बिना विजन के बजट पेश किए गए हैं. सरकार का कोई रोड मैप तैयार नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है और पिछले तमाम बजट में कोई स्पष्टता नहीं है.''

यादव ने कहा, ''हर बार बजट पेश किया जाता है और सरकार यही कहती है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है. यह टर्म हर सरकार हर बजट के लिए इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि अगला जो भी बजट होगा वह जाहिर है कि पिछले बजट से बड़ा ही होगा. यह कहना कि सबसे बड़ा बजट पेश हो रहा है यह सोचने की बात है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इसका आकार वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है. प्रस्तावित बजट में 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये (28,478.34 करोड़) की नयी योजनाएं शामिल की गयी हैं.


संबंधित खबरें

Brajesh Pathak on Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर से परेशान हैं; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सरकारी अस्पताल में शर्मनाक हरकत: बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया वीडियो, ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

Cow Dung Paint: इस राज्य में गाय के गोबर से बन रहा पेंट, सरकारी इमारतों की हो रही पुताई; जानें क्या है इसकी कीमत?

Iqra Hasan Deepfake Video Row: नूंह के युवाओं ने सपा सांसद इकरा हसन का AI-जनरेटेड अश्लील वीडियो किया फेसबुक पर शेयर, पकड़े जाने पर पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी

\