देश की खबरें | गोल्ड फाइनेंस कंपनी में घुसा ‘चोर’, गोलीबारी में मौत

लुधियाना, 30 अक्टूबर पंजाब के लुधियाना में शनिवार को एक निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी के सुरक्षा गार्ड के साथ गोलीबारी के दौरान गोली लगने से एक कथित चोर की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के घनी आबादी वाले सुंदर नगर कॉलोनी में हुई और मृतक का दो साथी मौके से भागने में सफल रहा ।

उन्होंने बताया कि मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को गोली लगी है और उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रबंधक की स्थिति खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि लूट के कथित प्रयास में सुबह तीन लोग फर्म में घुसे थे।

उन्होंने बताया कि उन तीनों और फर्म के सुरक्षा गार्ड के बीच हुई गोलीबारी में एक आरोपी की मौत हो गई जबकि मैनेजर घायल हो गया।

लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मपाल ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या गार्ड की राइफल से चली गोली से आरोपी की मौत हुई। उन्होंने बताया कि पास की इमारत की छत पर चढ़ कर उसके दो साथी फरार हो गये ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)