अमेरिका: सुरंग बनाकर शराब की दुकान में घुसे चोर, 18 हजार डॉलर की शराब लेकर फरार
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली. देश में शराब की दुकानों पर बढ़ रही चोरियों की वारदातों की वजह से इन दुकान मालिकों ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं.
जोहानिसबर्ग, 2 जून: कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए लगे 66 दिन के लॉकडाउन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले शहर में कुछ चोर सुरंग बना कर एक शराब की दुकान में घुस गए और वहां से शराब की चोरी कर ली . चोर वहां से 3,00,000 रैंड (करीब 18000 अमेरिकी डॉलर) की शराब (Alcohol) लेकर फरार हो गए, जो दुकान के मालिक ने सोमवार सुबह दुकान खुलने के बाद बेचने के लिए रखी थी.
देश में मार्च से लगे कड़े लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. दुकान के मालिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हो गई है. वे 10 दिन पहले भी दुकान पर आए थे. उनतक पहुंचने के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए 50,000 रैंड का इनाम रखा गया है.
देश में शराब की दुकानों पर बढ़ रही चोरियों की वारदातों की वजह से इन दुकान मालिकों ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं. लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, इसलिए इसे चोरी करके काला बाजार में 10 गुना दाम पर बेचा जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)