देश की खबरें | ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी : स्‍मृति ईरानी

अमेठी (उप्र), आठ मई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी।

स्मृति ईरानी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व भोजपुरी अभिनेता व सांसद दिनेश लाल निरहुआ के साथ निकाय चुनाव को लेकर आज भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से देश व प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है और जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास में और तेजी के साथ ही किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी।

ईरानी ने कहा कि ''आप सब ने देखा है की किस तरीके से मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) और योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) की सरकार में विकास को गति मिली है, योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है, इसको और मजबूती देने के लिए जरूरी है कि आप सब का समर्थन निकाय के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मिले।''

स्मृति ने कहा कि जिस तरह 2019 में आप सबने हमें समर्थन दिये, उसी तरह निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देकर जितायें।

जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, हम जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी कभी दंगों का प्रदेश कहा जाता था, लेकिन जब से योगी जी की सरकार बनी है तब से कोई दंगा नहीं हुआ।

गौरतलब है कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)