Rajasthan Cabinet Expansion: बीजेपी का दावा, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार होने पर कांग्रेस में पड़ सकती है फूट
प्रतिकात्मक तस्वीर

Rajasthan Cabinet Expansion: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh)  ने मंगलवार को दावा किया कि जिस दिन राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन कांग्रेस में बड़ा ‘‘धमाका’’ होगा. राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने यहां आए सिंह ने दावा किया, ‘‘जिस दिन राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उस दिन कांग्रेस में बड़ा धमाका होगा और पार्टी दो-फाड़ हो जायेगी.

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘महामारी के दूसरे कालखण्ड के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से आज तक बाहर ही नहीं निकले. उनको राज्य के विकास की, युवाओं के रोजगार की व किसानों के सम्पूर्ण कर्जमाफी की कोई चिंता नहीं है. यह भी पढ़े: दिल्ली: CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित, हाल के दिनों में हुए चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए बनेगा समूह

बता दें कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का  यदि विस्तार होगा है और बीजेपी के  ये दावे सच साबित होते हैं तो कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका लग सकता हैं.