नयी दिल्ली, 21 मार्च सरकार ने मंगलवार को बताया कि नयी दिल्ली जिले में पिछले दो वर्षों के दौरान सांसदों के आवासों पर हमले चार घटनाएं हुईं और इस सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
राय ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि नयी दिल्ली में पिछले दो वर्षों के दौरान (28 फरवरी, 2023 तक) जन प्रतिनिधियों के आवासों पर हमले के चार मामले सामने आए हैं।’’
राय ने बताया कि इन चार मामलों की जांच के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसी घटनाएं रोकने के लिए अपने अपने इलाकों में लगातार सतर्क रहने और नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व में ओवैसी के नयी दिल्ली स्थित आवास पर हमले की खबरें थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)