South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st Test Match Day 1 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच आज यानी 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. टी20 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 2-0 से जीता, वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) ने 3- 0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 82 रन, एडेन मार्कराम और टेम्बा बावुमा को खेलनी होगी बड़ी पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड
यहां देखें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी स्कोरकार्ड
1st Test - Pakistan vs South Africa
Innings break at SuperSport Park, Centurion
South Africa: 301-10 (73.4 ov)
Pakistan: 211-10 (57.3 ov)#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen
— PCB Live Scores (@TheRealPCB_Live) December 27, 2024
𝗙𝗥𝗢𝗠 𝟮𝟭𝟯-𝟴 𝘁𝗼 𝟯𝟬𝟭-𝟭𝟬
90 Runs Lead.
Clueless Captaincy
Poor Bowling#PAKvsSA #SAvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/mxR7HAJeQE
— DoctorofCricket (@CriccDoctor) December 27, 2024
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 73.4 ओवरों में 301 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 90 रनों की बढ़त बना ली हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 89 रनों की शानदार पारी खेली.
इस उम्दा पारी के दौरान एडेन मार्कराम ने 144 गेंदों पर 15 चौके लगाए. एडेन मार्कराम के अलावा कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 81 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की टीम को खुर्रम शहजाद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. खुर्रम शहजाद और नसीम शाह के अलावा आमेर जमाल को दो विकेट मिला.
पाकिस्तान की पहली पारी स्कोरकार्ड
इस बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 56 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 57.3 ओवरों में महज 211 रन बनाकर सिमट गई.
पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान कामरान गुलाम ने 71 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाए. कामरान गुलाम के अलावा आमेर जमाल ने 28 रन बटोरे. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पैटर्सन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. डेन पैटर्सन के अलावा कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट चटकाए. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगी.