खेल को लेकर ऐसा जुनून था कि मैदान पर मरना भी था गंवारा : रिचडर्स

मेलबर्न, नौ अप्रैल दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचडर्स का कहना है कि खेल को लेकर उनका जुनून ऐसा था कि वेस्टइंडीज के लिये खेलते समय उन्हें मैदान पर मरना भी गंवारा था ।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर रिचडर्स ने कभी हेलमेट पहनना पसंद नहीं किया । उन्होंने कहा कि वह हमेशा जोखिम से वाकिफ थे लेकिन भयभीत नहीं थे ।

उन्होंने एक पॉडकास्ट में आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन से कहा ,‘‘ खेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था ।’’

उन्होंने कहा कि वह बेखौफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘मैने हमेशा उन खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले । फार्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो , उससे खतरनाक क्या हो सकता है ।’

इस पर वाटसन ने चुटकी ली, ‘‘ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को हेलमेट के बिना खेलना ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)