जयपुर, छह सितंबर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में बढ़ते अपराधों के कारण महिला और दलित में आक्रोश है तथा युवा और किसानों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर गुस्सा है।
जोशी ने कहा कि वर्तमान सरकार की अकर्मण्यता और नाकारेपन को लेकर जनता में भारी रोष है।
उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ अब जन-जन की यात्रा बन चुकी है। इस यात्रा को राजस्थान की जनता का जो अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है, यह इस बात का प्रतीक है कि इस बार के चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त होगा।”
जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान आए हैं और अच्छा होता कि वह प्रदेश की स्थिति का जायजा लेते, दलित एवं वंचित वर्ग के पीड़ित लोगों से मिलते, उनके आंसू पौंछते, लेकिन वह सिर्फ भाजपा और संघ पर आरोप लगाकर चले गए।”
जोशी ने आरोप किया, “ खरगे जिस जिले में आए थे उसी जिले में एक नाबालिग लड़की को दुष्कर्म करके जला दिया था। पीड़ित परिवार जब पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गया तो वहां से कोई सहायता ना मिलने पर परिजनों ने खुद आरोपियों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।”
उन्होंने खाजूवाला में दलित युवती के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करना, बालोतरा में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मिकी और अलवर में हरीश जाटव की हत्या, कुचामन में दलित युवकों की वाहन से कुचलकर हत्या और धरियावद में आदिवासी महिला को नग्न करके गांव में घुमाने के मामलों का जिक्र किया।
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे यदि राजस्थान आने से पहले इन मामलों की जानकारी ले लेते तो उन्हें यह ज्ञात होता कि प्रदेश आज दलितों पर अत्याचार के मामले में क्यों नंबर एक पर है?
जोशी ने कहा, “मनरेगा के लिए जो बयान खरगे दे रहे हैं वह झूठा है। केंद्र सरकार ने अपने पिछले बजट में सबसे अधिक मजदूरी राजस्थान में बढ़ाई है।”
उन्होंने कहा यदि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को अपने हिस्से का पैसा देना बंद कर दे तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना मुखौटा बनाकर वाहवाही लूट रही है।
जोशी ने कहा, “आज राजस्थान में सबसे महंगी बिजली, महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने लोगों की जेब काटने का जो काम किया है, उस बारे में भी खरगे ने कुछ नहीं बोला उल्टा वह केंद्र सरकार को कोस रहे हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)