भाजपा के अंदर सत्ता के लिये हो रही खींचतान, आत्म तुष्टीकरण के लिये बयान दे रहे हैं नेता: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंदर सत्ता को लेकर खींचतान चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यही वजह है कि उसके नेता 'आत्म तुष्टीकरण' के लिये बयान दे रहे हैं.

इटावा (उप्र), 7 मई : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अंदर सत्ता को लेकर खींचतान चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यही वजह है कि उसके नेता 'आत्म तुष्टीकरण' के लिये बयान दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा के लोगों पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का आरोप भी लगाया. यादव ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इटावा के सैफई में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''भाजपा के अंदर खींचतान चल रही है कि सत्ता किसके हाथ में हो. यह बात किसके समझ में नहीं आ रही है?... वे जो बयान देते हैं, ये बयान वे किसी और के लिए नहीं दे रहे हैं, आत्म तुष्टीकरण के लिए दे रहे हैं. ये लोग चतुराई से बातें करते हैं.'' हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का गम्भीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''भाजपा के लोगों ने पिछले चुनाव में भी बूथ लूटा था तब भी बुरी तरह हारे थे. ये फिर बूथ लूटने की तैयारी कर रहे हैं. आप लोग चार-पांच बजे मैनपुरी चले जाएं. ये फिर बूथ लूटने जा रहे हैं.'' सपा प्रमुख ने भाजपा पर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही सरकार है जो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे पाई और तीन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन में एक हजार से ज्यादा किसानों की जान चली गई. यह भी पढ़ें : अजित पवार की पार्टी पर नकदी वितरण के आरोप को लेकर पांच के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने किसानों पर कार चढ़ा दी तथा 2014 से जब से भाजपा सरकार आई है, देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली.

यादव ने भीषण गर्मी में चुनाव कराये जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ''कई चुनावों में हम लोगों ने गर्मियों में वोट डाले हैं. भाजपा वालों को इस बात की भी सजा मिलनी चाहिए. हालांकि वे कहेंगे कि यह निर्वाचन आयोग का फैसला है लेकिन भाजपा वाले जानबूझकर गर्मी में वोट डलवाते हैं, आपको तकलीफ पहुंचाने के लिए. यह जो गर्मियों में वोट पड़ रहा है यह एक महीने पहले भी पड़ सकता था.'' इस बीच, मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष है.

सपा का मजबूत किला माने जाने वाले मैनपुरी में पार्टी को शिकस्त देने के भाजपा के दावों पर डिंपल ने कहा, ''इसमें भाजपा का अलोकतांत्रिक षड्यंत्र दिखता है कि वह किसी न किसी तरीके से नुकसान पहुंचाए. भाजपा की यह नीति राज्यों तक फैली हुई है. मैंने देखा है कि किस तरह चुनी गई सरकारों को यह लोग अलोकतांत्रिक तरीके से गिरा देते हैं. मगर लोग अब समझ चुके हैं कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.''

उन्होंने कहा कि मैनपुरी क्षेत्र के साथ सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गहरा ताल्लुक रहा है और इस क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मान, सहायता और सुविधा कैसे दें, यह सिर्फ मैनपुरी का ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों का भी सवाल है. उधर, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने सैफई में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के कई महत्वपूर्ण नेता लोकसभा चुनाव जीतने के बाद संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने दूसरा संविधान तैयार भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब 'ऐब्सोल्यूट पावर (निरंकुश सत्ता)' मिल जाती है तो आदमी तानाशाही की तरफ बढ़ने लगता है. उन्होंने कहा, ‘‘हिटलर भी जनता के द्वारा चुनकर ही आया था और संविधान मे संशोधन करके तानाशाह बन गया था. यह बात पूरी दुनिया जानती है. ठीक उसी रास्ते पर भाजपा के लोग चल रहे हैं.’’

Share Now

\