COVID-19: भारत में कोविड-19 के 3,805 नए मामले आए, 26 मरीजों की मौतें हुई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,805 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,91,112 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,293 रह गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,805 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,91,112 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,293 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,655 हो गई. इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 13 मामले भी शामिल हैं. जिन 13 अन्य लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच की मौत महाराष्ट्र और दो की मौत केरल में हुई.

मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,290 की कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.29 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,24,164 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 218.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. यह भी पढ़ें : हत्या की धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल, दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ से अधिक हो गए थे.

Share Now

\