देश की खबरें | केरल में कोरोना के 6,477 नए मामले सामने आए, एक दिन का सर्वाधिक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरूवनंतपुरम, 25 सितंबर केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,477 नए मामले दर्ज किए गए। यह संख्या अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,933 हो गयी है। इसके अलावा 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 635 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले-बिहार चुनाव राज्य में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे.

बृहस्पतिवार को राज्य में 6,324 नए मामले सामने आए थे जबकि 21 मरीजों की मौत हो गयी थी।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘‘आज संक्रमित लोगों में से 58 विदेश से हैं, 198 अन्य राज्यों से हैं और 5,418 लोगों को उनके संपर्कों से यह बीमारी हुयी।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में कैसे होंगी चुनावी रैलियां और कितनी जुटेगी भीड़? आयोग ने दिया जवाब.

इसके अलावा 713 मरीजों के संक्रमण के स्रोतों की पुष्टि अभी नहीं हुयी है।

शैलजा ने कहा कि 80 स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित हैं।

तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 814 मामले सामने आए हैं जबकि मलप्पुरम में 784 मामले सामने आए हैं। कोझिकोड, एर्नाकुलम और त्रिशूर में भी 600 से अधिक मामले सामने आए।

सबसे कम 74 मामले वायनाड में दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि 3,481 लोगों को ठीक हो जाने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गयी। अब तक 1,11,331 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)