Petrol and Diesel Price Hike: फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल, डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर वृद्धि हुई. इससे देश में वाहन ईंधन के दाम नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, शनिवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है.

Petrol and Diesel Price Hike: फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल, डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 2 अक्टूबर : पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में शनिवार को फिर वृद्धि हुई. इससे देश में वाहन ईंधन के दाम नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, शनिवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है. वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इससे दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. मुंबई में यह 108.19 रुपये प्रति लीटर है.

दिल्ली में डीजल भी 90.47 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. मुंबई में डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर है. स्थानीय करों की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से देश में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इस सप्ताह पेट्रोल कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. इसे देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. इसी तरह नौ दिन में डीजल के दाम सात बार बढ़ाए गए हैं. इससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के कई शहरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम पर बिक रहा है. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल सर्वकालिक उच्च स्तर पर, कई राज्यों में डीजल 100 रुपये के पार

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों....इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 24 सितंबर से वाहन ईंधन कीमतों में फिर से संशोधन का सिलसिला शुरू किया है. 24 सितंबर से सात बार में डीजल 1.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल एक रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. जुलाई और अगस्त में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

Share Now

संबंधित खबरें

No Shortage of Petrol Diesel: देश में पेट्रोल, डीजल और LPG की कोई कमी नहीं, अफवाहों से बचें; घबराहट में न करें खरीदारी

Diesel Price Hike in Karnataka: कर्नाटक में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें 1 लीटर के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत

Delhi Government Decision: 15 साल पुराने वाहनों को 1 अप्रैल से नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदुषण रोकने के लिए लिया फैसला

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानें प्रमुख शहरों के ताजा रेट

\