देश की खबरें | मेरठ के कॉलेज परिसर में वीडियो बना रहे छात्रा के भाई की युवको ने की पिटाई, मामला दर्ज

हालांकि सोशल मीडिया पर इस संबंध में प्रसारित खबरों में कहा जा रहा है कि छात्रा के भाई की कथित रूप से टोपी लगाने पर पिटाई की गई है, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से पूरी तरह से इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना का धार्मिक मामले से कोई संबंध नहीं है।

पुलिस के अनुसार बहन के साथ फीस जमा कराने आया युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था। दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए वीडियो बना रहे युवक के साथ मारपीट का प्रयास किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार के अनुसार पीड़ित की पहचान लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी में रहने साहिल के तौर पर की गयी है, जहां वीडियो बनाने के दौरान वहां खड़े चार-पांच युवकों ने आपत्ति जताते हुए साहिल के साथ मारपीट का प्रयास किया।

घटना के संबंध छात्रा के भाई साहिल ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल उन खबरों को गलत बताया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि टोपी पहनने के कारण युवक की पिटाई की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)