युवती की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत
गौतम बुद्ध नगर में एक तरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाले युवक की भी उपचार के दौरान बुधवार रात को मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नोएडा, 21 अक्टूबर : गौतम बुद्ध नगर में एक तरफा प्रेम में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाले युवक की भी उपचार के दौरान बुधवार रात को मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार को रेलवे रोड पर अन्नु (23) को बंटी नामक युवक ने गोली मार दी थी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली थी.
उन्होंने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर हालत में बंटी को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा विमान हादसा, भारतीय वायुसेना का IAF Mirage 2000 Aircraft क्रैश
पांडे ने बताया कि जांच में पता चला है कि मोहल्ला गौतमपुरी निवासी बंटी रेलवे रोड निवासी अन्नु से एक तरफा प्यार करता था. युवती की फरवरी में शादी होनी थी. बंटी इस बात से नाराज था और इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.