Delhi: युवक ने अपना कर्ज उतारने के लिए रचा अगवा होने का नाटक, माता-पिता से मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती

दिल्ली के एक युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए अगवा होने का नाटक रचा और इस दौरान वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा रहा. आरोपी अपन माता-पिता से 25 लाख रुपये फिरौती के तौर पर लेना चाह रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

दिल्ली के एक युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए अगवा होने का नाटक रचा और इस दौरान वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा रहा. आरोपी अपन माता-पिता से 25 लाख रुपये फिरौती के तौर पर लेना चाह रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि युवक पानीपत की एक कंपनी में काम करता है और सहयोगी की पत्नी के साथ उसके संबंध हैं और महिला भी साजिश का हिस्सा थी.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 जून को अमन विहार पुलिस थाने में युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 25 जून को रोहिणी में एक पार्टी में गया था और उसके बाद से वह लापता है. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को अंतिम बार रोहिणी सेक्टर 22 में ओयो होटल में देखा गया था. संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़े: Delhi Kidnapping Case: कारोबारी के अपहरण की कोशिश करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया,‘‘ जांच के दौरान पाया गया कि एक महिला ने युवक के माता पिता से 28 जून को संपर्क किया और बताया कि उनका बेटा कर्ज के जाल में फंसा है और उसे अपना कर्ज चुकाने के लिए तत्काल 25 लाख रुपए की जरूरत है. उसने धन जमा करने के लिए पांच बैंक खातों के नंबर भी दिए.

अधिकारी ने बताया कि महिला को आगरा के टूंडला के निकट पकड़ा गया और पूछताछ में उसने बताया कि युवक ऋषिकेश में है और वह लगातार उसके संपर्क में है. उप निरीक्षक मनीष और एएसआई नवीन की सदस्यता वाले तीन सदस्यीय एक दल को ऋषिकेश रवाना किया गया और वहां से युवक को बृहस्पतिवार को दिल्ली लाया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\