देश की खबरें | पानी के तेज बहाव में युवक बहा

जयपुर, पांच अगस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया और झरने से करीब 150 फुट नीचे गिर गया।

पुलिस ने बताया कि युवक की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना क्षेत्र में मेनाल झरने पर हुई जहां भीलवाड़ा निवासी कन्हैया लाल बैरवा (26) अपने दोस्त अक्षित धोबी के साथ बाइक से पहुंचा था।

पुलिस ने बताया कि दोनों पानी के बीच एक चट्टान पर फोटो खींच रहे थे। कुछ देर बाद बैरवा एक ऐसे स्थान पर पहुंच गया, जहां पानी का बहाव तेज था।

पुलिस ने बताया कि जब वह पानी के तेज़ बहाव में बहने लगा तो उसने सुरक्षा चेन पकड़ ली और वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पानी के बहाव में बह गया।

पुलिस ने बताया कि युवक करीब 100 मीटर तक बहने के बाद झरने के साथ करीब 150 फुट नीचे गिर गया।

पुलिस ने बताया कि युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम की ओर से बचाव अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)