
कोच्चि, 6 फरवरी : केरल के पिरावोम में एक गृहिणी ने काली मिर्च तोड़ते समय गलती से 40 फुट गहरे कुएं में सिर के बल गिरे अपने पति को साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए डूबने से बचा लिया. महिला अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरी और अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने तक, लगभग बेहोश हो चुके अपने पति को पकड़े रखा और डूबने से बचा लिया. अधिकारियों द्वारा जोड़े को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के दृश्य बाद में टेलीविजन चैनलों ने प्रसारित किए. स्थानीय निवासी रमेशन (64) बुधवार की सुबह अपने घर के पिछले आंगन में लगे पेड़ से काली मिर्च तोड़ने के दौरान अचानक पेड़ की एक शाखा टूटने से कुंए में गिर गये थे.
अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अनुसार, रमेशन को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और गिरने के कारण वह लगभग बेहोश हो गए थे. पद्मम (56) अपने पति को कुंए में गिरता देख तुरंत ही रस्सी पकड़कर कुएं में उतर गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, "रस्सी को जोर से पकड़े रहने के कारण उसके हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उसका एकमात्र ध्यान अपने पति को बचाने पर था. बचाव दल के आने तक करीब 15-20 मिनट तक उसने अपने पति को पकड़ कर सीने तक पानी में तैरती हालत में रखा." यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha: नए अंदाज में होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, पीएम मोदी समेत सिनेमा और खेल जगत के दिग्गज भी देंगे छात्रों को टिप्स
#Kerala | A 56-year-old woman climbed down into a 40 feet deep well to prevent her unconscious husband, 64-year-old Ramesan Nair EK, from drowning after he fell into it. PK Padmam held on to him until help arrived, displaying remarkable bravery and presence of mind.
More details… pic.twitter.com/8MOeodm6bD— The Times Of India (@timesofindia) February 6, 2025
उन्होंने बताया कि कुंए की गहराई ज्यादा होने के कारण दंपति ऊपर से मुश्किल से दिख पा रहे थे. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा,"कर्मचारियों द्वारा उसे बाहर निकाले जाने से पहले उसने अपने पति को बचाव जाल में बैठा कर ऊपर भेजा और खुद अगली बारी में कुंए से बाहर निकली." उन्होंने आगे कहा कि महिला के साहस और सूझबूझ के कारण ही उसके पति की जान बच पायी. इस घटना में दंपति को कोई बड़ी चोट नहीं आई और बाद में पति को अस्पताल ले जाया गया.