काठमांडू, 13 अगस्त नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव सोमवार को एक सप्ताह की आधिकारिक यात्रा पर चीन जाएंगे। इस दौरान वह सातवें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो और 27वें चीन कुनमिंग आयात एवं निर्यात मेले में शिरकत करेंगे।
दोनों कार्यक्रम 16 से 20 अगस्त तक कुनमिंग शहर में आयोजित किए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यादव बुधवार को चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो के सातवें संस्करण में नेपाल को ‘थीम देश’ के रूप में नामित किया गया है और 100 से अधिक नेपाली व्यापारी वहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे।
एक्सपो में ‘नेपाल पवेलियन’ का उद्घाटन उपराष्ट्रपति यादव करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि यादव के साथ उनकी पत्नी चंपा देवी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक कुमार राय और नेपाल सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। उपराष्ट्रपति 21 अगस्त को काठमांडू लौटेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)