देश की खबरें | राजस्‍थान में 50 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा: दीया कुमारी

अभियान की राजस्थान संयोजक सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राजस्थान में भी 50 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान किसी पार्टी विशेष का अभियान नहीं है, यह प्रत्येक व्यक्ति का और राष्ट्रीय अभियान है।’’

सांसद ने कहा कि केंद्र ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है जिससे घरों में दिन-रात राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति मिल गई है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नौ से 12 अगस्त तक बाइक रैली, वाहन रैली, पदयात्रा तथा उसके बाद 11, 12, 13 अगस्त तक प्रभात फेरी का हमारा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने बहुत सारे कार्यक्रम बनाए हैं, आम जनों को भी इसमें जोड़ा है । उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच में हर घर पर तिरंगा लहराने का जो लक्ष्य है उसके तहत पूरे राजस्थान में 50 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा और इस तरह हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा अभियान है क्योंकि पहले हम अपने राष्ट्र ध्वज को नहीं फहरा पाते थे लेकिन उसमें मोदी सरकार अब बदलाव लेकर आई है। भाजपा नेता ने कहा कि पहले केवल सूर्य उदय से सूर्यास्त तक ही झण्डा फहरा सकते थे, लेकिन अब आप उसे पूरा दिन, 2 दिन 4 दिन फहरा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर एक जिले में झंडे की व्यवस्था की है लगभग डेढ़ से दो लाख झंडे हर जिले में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस और खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से यह झंडे उपलब्ध हो रहे है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)