देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर की चरम सीमा जा चुकी है, लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं: जैन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 16 नवम्बर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की चरम सीमा यहां से गुजर चुकी है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लॉकडाउन के जरिए संक्रमण पर काबू नहीं किया जा सकता और लोगों को मास्क पहनकर अपना बचाव करना चाहिए।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu NEET Merit list 2020 Released: तमिलनाडु एमबीबीएस / बीडीएस एडमिशन मेरिट लिस्ट हुई घोषित, आधिकारिक वेबसाइट tnhealth.tn.gov.in पर ऐसे करें चेक.

दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

वहीं, बृहस्पतिवार को बीते पांच महीने में पहली बार सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़े | Congress Attacks on MP Govt: मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का शिवराज सरकार पर निशाना, कहा-ये संवेदनहीनता और नाकामी का घिनौना चेहरा है.

लॉकडाउन फिर लगाए जाने के सवाल पर जैन ने कहा, ‘‘ कोई संभावना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि तीसरी लहर की चरम सीमा जा चुकी है।’’

एक दिन पहले ही केन्द्र ने 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड (बिस्तर) की व्यवस्था करने, प्रतिदिन होने वाली आरटीपीसीआर जांच की संख्या दोगुना करने और राष्ट्रीय राजधानी में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की घोषणा की थी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा था कि दिल्ली के नगर निगमों के तहत आने वाले कुछ अस्पतालों को समर्पित कोविड अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)