देश की खबरें | दिल्ली मे कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर उतार पर है : सत्येंद्र जैन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन ‘उतार पर अवश्य ही है।’

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,463 नये मामले सामने आये तथा 50 मरीजों की जान चली गयी। वैसे एक नवंबर के बाद इस महामारी से रोजाना मौत होने वालों की यह सबसे कम संख्या है।

यह भी पढ़े | JEE Exam: अब एक वर्ष में चार बार होंगी जेईई की परीक्षाएं.

संक्रमण दर 3.42 फीसद आ जाने पर जैन ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह राहतभरी खबर है कि राष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘विजयी बनकर उभर’ रही है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मामले घट रहे हैं और एक दिन में मौत की संख्या भी पिछले 40 दिनों में सबसे कम है। स्थिति सुधरी है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इस महामारी की तीसरी लहर उतार पर है। ’’

यह भी पढ़े | Farmers Protest: केंद्र के रवैये से आक्रामक हुए किसान, कहा-अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक को करेंगे ब्लॉक.

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका दिया जाएगा, उसके बाद बुजुर्गों एवं फिर अन्य को।

जैन ने कहा, ‘‘ यदि हमारे पास टीका की उपलब्धता हो तो हम एक सप्ताह में पूरी जनसंख्या को टीका लगा सकते हैं, हमारे पास पूरी तैयारी है। ’’

कोविड-19 के मरीजों को आईसीयू बेडों की जरूरतों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम स्थिति की समीक्षा करेंगे। लेकिन, यदि मामले अचानक बढ़ते हैं तो रातों रात आईसीयू बेडों का इंतजाम नहीं किया जा सकता है। हमें पहले प्रवृति को स्थिर करने पर गौर करना होगा। ’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए 13000 से अधिक बेड हैं तथा 2500 आईसीयू बेड भी उनके लिए हैं।

जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि कितने लोगों ने कोविड-19 टीके लिए पंजीकरण कराया है तो उन्होंने कहा कि बुधवार तक करीब दो लाख लोग।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)