Maharashtra: मंदिर में चोर ने पहले की भगवान से प्रार्थना, फिर नकदी पेटी चुराकर हो गया फरार,पकड़ा गया
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

ठाणे, 14 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक मंदिर में एक चोर ने पहले कथित तौर पर भगवान से प्रार्थना की और फिर नकदी पेटी चुराकर भाग गया. पुलिस ने रविवार को परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले व्यक्ति की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने नौ नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई और कथित तौर पर नकदी पेटी चुरा ले गया, इस पेटी में करीब एक हजार रुपये थे.

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकदी पेटी को चुराकर फरार हो गया. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार के मोबाइल ऐप पर 58 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

फुटेज की एक क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली.