कांग्रेस सरकार की ‘मुस्लिम तुष्टीकरण’ की रणनीति से कर्नाटक में भी बंगाल जैसी स्थिति पैदा होगी: पी सी मोहन
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं बेंगलुरु मध्य से सांसद पी सी मोहन ने रविवार को आरोप लगाया कि बंगाल सरकार की ‘तुष्टीकरण की खतरनाक राजनीति’ के कारण पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले से हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
बेंगलुरु, 13 अप्रैल : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं बेंगलुरु मध्य से सांसद पी सी मोहन ने रविवार को आरोप लगाया कि बंगाल सरकार की ‘तुष्टीकरण की खतरनाक राजनीति’ के कारण पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले से हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक कांग्रेस की ‘तुष्टीकरण की रणनीति’ से यहां भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मोहन ने हिंदुओं से ‘जागने’ का आह्वान किया तथा सार्वजनिक अनुबंधों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के राज्य सरकार के कदम को ‘तुष्टीकरण की रणनीति’ का करार दिया. यह भी पढ़ें : न्यायालय ने संपत्ति विवाद में दत्तक पुत्र संबंधी दावा खारिज किया;कहा, मंशा बेटियों का हक मारने की है
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मुर्शिदाबाद में जो कुछ हो रहा है, वह पश्चिम बंगाल सरकार की तुष्टीकरण की खतरनाक राजनीति का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिसके कारण हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है. कर्नाटक कांग्रेस की तुष्टीकरण की रणनीति, जैसे सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने जैसे कदमों से ऐसी ही स्थिति कर्नाटक में भी पैदा हो सकती है. जागो हिंदुओं!’’