India Vs Bangladesh 1st Test: भारत के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गुरूवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ यहां शुरूआती टेस्ट में उन्हें लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला. बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (33 रन देकर चार विकेट) और सिराज (14 रन देकर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजी इकाई ने बांग्लादेश का स्कोर दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन कर दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाये.
💬💬 @mdsirajofficial speaks about his bowling approach after scalping 3️⃣ wickets on Day 2 of the first #BANvIND Test 👍🏻👍🏻#TeamIndia pic.twitter.com/k5gtmWuGR1
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लाल गेंद मेरी पसंदीदा है मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है. श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए.’’ सिराज ने कहा, ‘‘मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली.’’
सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिये ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए. इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है.’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)