देश की खबरें | राज्य सरकार युवाओं,महिलाओं, किसानों व श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही:शर्मा

जयपुर, 30 दिसम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लक्ष्य समाज के अन्तिम व्यक्ति को राहत पहुंचाते हुए उनका उत्थान और कल्याण सुनिश्चित करना है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ें और संवाद करें, ताकि इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन वर्गों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि बजट में की गई हर घोषणा का जमीन पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, जिससे जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान-2047 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बजटीय घोषणाओं को सही समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।

शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर अजमेर एवं बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने जिले में प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बैठकें लें, ताकि बजटीय घोषणाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार द्वारा गत एक वर्ष के कार्यकाल में संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, युवाओं को सरकारी नौकरी, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट सहित विभिन्न काम हुए हैं।’’

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का नाम बदलकर पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) कर दिया गया है।

शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम विकसित भारत-विकसित राजस्थान संकल्पना की सिद्धि की दिशा में अग्रसर हैं।”

उन्होंने कहा कि 2026 में राजस्थान ‘खेलो इंडिया’ की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में इसकी तैयारियां भी प्रारंभ कर दें।

इस अवसर पर केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को जिलों के पुनर्निधारण में सही निर्णय तथा संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन में जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, वह सराहनीय है।

यादव ने कहा कि ईआरसीपी राजस्थान के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)