जरुरी जानकारी | सोना 330 रुपये मजबूत, चांदी में 130 रुपये की तेजी

नयी दिल्ली, दो जनवरी आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 79,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

बुधवार को सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

बृहस्पतिवार को चांदी भी 130 रुपये बढ़कर 90,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 330 रुपये बढ़कर 79,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने की सकारात्मक तेजी 77,300 रुपये से आगे बढ़ गई, जिसे कॉमेक्स सोने के 2,640 डॉलर से ऊपर बने रहने से समर्थन मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रुपये की कमजोरी से इस तेजी को और बढ़ावा मिला। अंतरराष्ट्रीय मजबूती और मुद्रा की गतिशीलता के संयोजन ने सोने के लिए तेजी की भावना को मजबूत किया है।’’

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 8.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,649.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘नए साल की छुट्टियों के बाद पिछले साल की तेजी के रुझान को जारी रखते हुए, हाजिर सोने ने वर्ष 2025 के पहले दिन सकारात्मक कारोबार करना शुरू कर दिया।’’

गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागियों का ध्यान अब अमेरिका से आने वाले प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़ों पर है, जिनमें बेरोजगारी दावे और विनिर्माण पीएमआई शामिल हैं, जो बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जारी होंगे। इससे सर्राफा बाजार में और अधिक अस्थिरता आ सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)