सहारनपुर/कानपुर (उप्र), दो जनवरी कानपुर में बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर पांच किलोग्राम वाला का एक खाली एलपीजी गैस सिलेंडर रखा मिला। यह जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बृहस्पतिवार को दी।
एक अन्य घटना में मंगलवार को सहारनपुर जिले में हरिद्वार रेल लाइन पर टपरी के पास रेल पटरी पर रखे लोहे के एक बड़े टुकड़े का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया।
एक सुरक्षा दल को बुधवार को गश्त के दौरान कानपुर के शिवराजपुर में लूपलाइन पटरी पर सिलेंडर मिला। अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर एक बोरे में रखा हुआ था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक वर्मा ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर जीआरपी अधिकारी कानपुर और उसके पड़ोसी जिलों की फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके एवं सिलेंडर का निरीक्षण किया, जिसमें सिलेंडर खाली मिला।’’
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सिलेंडर को जानबूझकर दहशत फैलाने के इरादे से पटरी पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच करने और इसके पीछे जिम्मेदार लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने भी मंगलवार तड़के पटरी पर लोहे का टुकड़ा मिलने की घटना मामले की भी विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दलों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोहे के टुकड़े को हटाने के लिए ट्रेन यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया। उन्होंने बताया कि बाद में रेल सेवाएं सुचारू रूप से बहाल हो गईं।
सहारनपुर के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि एक बजे टपरी रेल पटरी पर लोहे का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा होने की जानकारी मिलते ही आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि लोहे के टुकड़े को पटरी से हटा दिया गया और आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी के रवाना हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इसे संभावित साजिश का प्रयास मान रहे हैं और एक जांच शुरू कर दी है। शामली में आरपीएफ को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है और इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)