नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने कपड़े की दुकान के मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उक्त घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुई और मृतक की पहचान उत्तम नगर निवासी मोहित अरोड़ा (32) के तौर पर की गई है. दिल्ली पुलिस ने 2600 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए, दो गिरफ्तार.
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के अनुसार, गोलीबारी की सूचना बिंदापुर थाने में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मिली. घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वीडियो
#Delhi : 32-year old businessman, Mohit Arora shot dead in Uttam Nagar area early on Monday. His elder bro was riding d scooty while he was pillion. In just 30 seconds the assailants, forced the brothers to stop, fired at the younger one and fled. CCTV footage of the incident👇🏾 pic.twitter.com/4Flv5KKwbr
— Sakshi Chand (@SakshiChand08) October 11, 2022
उपायुक्त ने बताया कि अरोड़ा अपने भाई के साथ अपनी साड़ी की दुकान से स्कूटर पर सवार हो कर घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और उनमें से एक ने अरोड़ा को गोली मार दी.
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि उक्त घटना के संबंध में बिंदापुर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)