देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन महसूस हुआ भूंकप का झटका, झज्जर के नजदीक केंद्र

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर के नजदीक था।

भूकंप का झटका शाम 7:49 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और दिल्ली से लगभग 51 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।

रोहतक, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया।

यह इस क्षेत्र में गत दो दिनों में आया दूसरा भूकंप था। बृहस्पतिवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका असर दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर देखने को मिला था।

लगातार दो दिन आए भूकंपों ने सोशल मीडिया पर चिंता और अटकलों को जन्म दे दिया है।

गुरुग्राम के एक निवासी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा,‘‘एक और भूकंप - दो दिनों में दो भूकंप! क्या हो रहा है?’’

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘एक और दिन, एक और भूकंप। दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका - इस हफ़्ते दूसरा झटका! टेक्टोनिक प्लेटों में क्या हो रहा है? दिल्लीवासी सचमुच कांप रहे हैं...।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)