उत्तर प्रदेश के सुरक्षा और सुशासन मॉडल की दुनिया भर में हो रही सराहना : मुख्‍यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 19 सितंबर : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अपनी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों की चर्चा करते हुए दावा किया कि प्रदेश सरकार के सुरक्षा और सुशासन मॉडल को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. रविवार को लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में योगी ने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और सुशासन का जो मॉडल दिया है उसे देश और दुनिया देख रही है और कोरोना प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयासों को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 सीटें जीतकर भारी बहुमत से फ‍िर सरकार बनाएगी. अपनी सरकार के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से देश और दुनिया की धारणा को बदला है.

पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि ''यह वही उत्‍तर प्रदेश है जहां पेशेवर माफिया सत्ता के संरक्षण में अराजकता और भय फैलाते थे. दंगा प्रदेश की प्रवृत्ति बन गई थी और 2012 से 2017 के बीच बीच हर तीसरे दिन औसतन एक बड़ा दंगा होता था लेकिन साढ़े चार वर्षों में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ.'' योगी ने कहा, '' उत्तर प्रदेश ने कारोबार में सुगमता में लंबी छलांग लगाई है और जो उत्तर प्रदेश 2016 में 14वें स्थान पर था वही प्रदेश आज दूसरे स्थान पर है.'' साथ ही कहा कि 2016 में उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज यह देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह भी पढ़ें : Punjab Political Turmoil: राहुल गांधी के घर पहुंची अंबिका सोनी, बोलीं- मैंने पंजाब का CM बनने से मना कर दिया है

मुख्यमंत्री ने आस्‍था और धार्मिक स्थलों के विकास, राज्‍य में निवेश, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी अपनी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि जिस उत्‍तर प्रदेश को देश का विकास अवरुद्ध करने वाला राज्य कहा जाता था वही आज 44 परियोजनाओं में नंबर एक पर चल रहा है. फसलों की खरीद की चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''पिछली सरकारों में आढ़तियों के जरिये उपज खरीदी जाती थी लेकिन हमारी सरकार किसानों से सीधे उनकी उपज खरीद रही है.''