KKR vs RR IPL 2024: रामनवमी के कारण 17 अप्रैल को रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के घरेलू मैच का बदल सकता है कार्यक्रम
KKR and RR Captains (Photo Credits: @IPL/ Twitter)

कोलकाता, एक अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू आईपीएल मैच के कार्यक्रम में बदलाव लगभग तय है क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उस दिन रामनवमी समारोह के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को यह जानकारी दी है. सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है। कोलकाता में मतदान एक जून को होगा. यह भी पढ़ें: कोलकाता में नहीं खेला जाएगा केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच, BCCI ने वेन्यू को लेकर जताई चिंता, यहां जानें क्या है वजह?

कोलकाता पुलिस ने कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैच रामनवमी के दिन पड़ रहा है और चुनाव के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनान किया गया है. इसलिए 17 अप्रैल को मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए संभव नहीं होगा.’’

कैब ने सुझाव दिया है कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) कर दिया जाए या 24 घंटे आगे बढ़ाकर 18 अप्रैल को किया जाए.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, कैब ने हमें सूचित किया है कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है और मामले पर विचार किया जा रहा है. हमने अभी तक नई तारीख पर फैसला नहीं किया है.’’

कैब की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘हमने दो तारीखें सुझाई हैं, 16 या 18 अप्रैल। किसी भी स्थिति में, यह केकेआर का घरेलू मैच है और ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.’’

केकेआर इस समय बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए विशाखापत्तनम में है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)