विदेश की खबरें | अमेरिका में रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा ने लैकेन रिले विधेयक को मंजूरी दी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस विधेयक के तहत चोरी और हिंसक अपराधों के आरोपी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने की बात कही गई है।

इस विधेयक का नाम जॉर्जिया नर्सिंग छात्र लैकेन रिले के नाम पर रखा गया है। लैकेन की पिछले साल वेनेजुएला में हत्या कर दी गई थी। इस विधेयक का पारित होना यह दर्शाता है कि ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अप्रवास पर राजनीतिक बहस कितनी तेज हो गई है।

आव्रजन नीति अक्सर अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में सबसे अधिक जटिल मुद्दों में से एक रही है, लेकिन राजनीतिक रूप से कमजोर डेमोक्रेट्स के एक महत्वपूर्ण गुट ने रिपब्लिकन के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को 263-156 मतों से पारित करा लिया।

अलबामा से रिपब्लिकन सीनेटर कैटी ब्रिट ने कहा, ‘‘दशकों से, हमारी सरकार के लिए हमारी सीमा पर और हमारे देश के भीतर समस्याओं के समाधान पर सहमत होना लगभग असंभव रहा है।’’

उन्होंने इस कानून को ‘‘शायद सबसे महत्वपूर्ण आव्रजन प्रवर्तन विधेयक’’ बताया जिसे कांग्रेस ने लगभग तीन दशकों में पारित किया है।

उन्होंने कहा कि फिर भी इस विधेयक के लिए अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की क्षमताओं में भारी वृद्धि की आवश्यकता होगी लेकिन इसमें कोई नया वित्तपोषण शामिल नहीं है।

इस बीच, ट्रंप ने कई सरकारी आदेश जारी किए हैं, जिनका उद्देश्य मेक्सिको की सीमा को आव्रजन के लिए सील करना और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लाखों प्रवासियों को निर्वासित करना है।

ट्रंप ने बुधवार को शरणार्थियों के पुनर्वास को भी रद्द कर दिया, जबकि उनके प्रशासन ने स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर मुकदमा चलाने के इरादे का संकेत दिया, जो उनकी नई आव्रजन नीतियों को लागू नहीं करते हैं।

सदन में रिपब्लिकन ने पिछले साल 37 डेमोक्रेट्स के समर्थन से इस विधेयक को पारित किया था। इसके बाद यह डेमोक्रेटिक नियंत्रित सीनेट में अटक गया था।

इस वर्ष रिपब्लिकन ने, जो अब दोनों कांग्रेस सदनों पर नियंत्रण रखते हैं, इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है।

इस कानून के तहत, संघीय प्राधिकारियों को दुकान से चोरी जैसे अपराधों के आरोप में गिरफ्तार या आरोपित किसी भी प्रवासी को हिरासत में लेना आवश्यक होगा।

सीनेटर एलेक्स पैडिला ने कहा कि संघीय अधिकारियों को अब हिंसक अपराध करने वालों के बजाय दुकानों से चोरी जैसे अपराधों के लिए गिरफ्तार किए गए प्रवासियों को हिरासत में लेने को प्राथमिकता देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

एपी

देवेंद्र माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)