Kolkata Airport: बड़ा हादसा टला! लैंडिंग के समय Indigo के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया
इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसका एक “एयरबस ए321” विमान जब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था तो उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गया।
Dhaka-Kolkata Flight Suffers Tail Strike During Landing: इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसका एक “एयरबस ए321” विमान जब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहा था तो उसका पिछला हिस्सा जमीन से टकरा (टेल स्ट्राइक) गया. Air India फ्लाइट की Emergency Landing, 231 यात्रियों को लेकर दिल्ली से पेरिस जा रहा था विमान
यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब उड़ान संख्या 6ई1859 ढाका से कोलकाता आ रही थी. इंडिगो ने एक बयान में कहा, “विमान को आकलन और मरम्मत के लिए कोलकाता में ‘ग्राउंडेड’ (खड़ा हुआ) घोषित किया गया. घटना की विस्तार से जांच की जा रही है.”
एयरलाइंस ने कहा कि हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि घटना के समय विमान में 173 यात्री सवार थे. एक ‘टेल स्ट्राइक’ तब होता है जब उड़ान भरने या उतरने के दौरान किसी विमान का पिछला हिस्सा (टेल) जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है.
ने के दौरान किसी विमान का पिछला हिस्सा (टेल) जमीन या किसी अन्य स्थिर वस्तु से टकराता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)