नयी दिल्ली, 24 जून मलेशिया में भारी गिरावट के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट आई और सरसों भी इससे अछूता नहीं रह पाया।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में भारी गिरावट है। मलेशिया एक्सचेंज तीन प्रतिशत से भी अधिक टूटा है क्योंकि वहां पाम तेल का उत्पादन बढ़ने का समय होने से वहां स्टॉक भी बढ़ रहा है। इसका दाम सोयाबीन के आसपास बोला जा रहा है जिसके कारण भरपूर लिवाली मुश्किल है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि गिरावट के इस असर से सरसों भी अछूता नहीं रह पाया। मूंगफली की गर्मी की फसल, बरसात के कारण नमी लिये है और किसान इसे नीचे दाम पर बेचने को मजबूर हैं जिससे मूंगफली तेल-तिलहन के दाम भी टूटे हैं। सोयाबीन के हाजिर दाम पहले से टूटे हैं। वैश्विक गिरावट की वजह से सभी तेल-तिलहन कीमतें प्रभावित हुई हैं।
सूत्रों ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की उम्मीदों के बीच आपूर्ति को लेकर चिंता घटने के कारण भी खाद्यतेलों के दाम प्रभावित हुए हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,750-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,200-2,500 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,510-2,610 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,510-2,645 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,625 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,400-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,100-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY